फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद। राष्ट्रीय युवा महोत्सव अब नए कलेवर के साथ युवाओं को परोसा जाएगा। इसके तहत विकसित भारत की परिकल्पना से जोड़ने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदारी देने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने नए स्वरूप में पेश किया है। अब इसे विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में मनाया जाएगा। इसे लेकर मंत्रालय ने छात्रों से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र mybharat.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके पहले चरण में प्रश्नोत्तरी कराई जाएगी और पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर निर्धारित की गई है। प्रश्नोत्तरी में सफल होने वाले छात्रों को आगे की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। वहां वे विभिन्न विषयों पर संवाद, बहस, प्रस्तुति और सांस्कृतिक गतिविधियों में शा...