बांका, जनवरी 13 -- बांका,निज संवाददाता। बांका के डोकानियां मार्केट स्थित माई भारत कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र और माय भारत के जिला युवा अधिकारी लखविंदर सिंह ढिल्लन और पिरामल फाउंडेशन के अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिले भर में बने यूथ क्लब के प्रेसिडेंट और उनसे जुड़े युवाओं की टीम पहुंची थी। जिन्होंने युवाओं के आर्दश स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके विचारों की चर्चा की और उनके बनाए गए सिद्धांतों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनपर चलने और जीवन में अनुकरण करने का संकल्प लिया। यूथ क्लब के प्रेसिडेंट ने कहा कि विवेकानंद की मौत भले ही अल्पायु में हो गई हो,लेकिन वे एक महान युवा के रूप में पूरे...