मुजफ्फर नगर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरनगर। पीआर पब्लिक स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर माई भारत के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य हुआ। प्रतिभावान युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशन तथा जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में पीआर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन में बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार, प्रधानाचार्य अनघ सिंघल एवं युवा कलाकार शामिल रहे। डॉ. राजीव कुमार ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि जितना बड़ा सं...