पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट जागृति के तहत राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पुराना सदर अस्पताल परिसर में पोषण किट वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. मनीष कुमार, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, रेड क्रॉस सचिव डॉ कुणाल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को आत्मबल, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का संदेश देता है। स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा था उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। यही मंत्र हर चुनौती से लड़ने की शक्ति देता है। ...