बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीएम के संबोधन का सभी स्कूलों में होगा प्रसारण विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के तहत छात्रों को मिलेगा मार्गदर्शन विकसित भारत 2047 के विजन से जोड़े जाएंगे जिले के युवा बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन दिखाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने 12 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक नवीन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ (समग्र शिक्षा) को पत्र भेजकर सभी स्कूलों में समय पर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 'विक...