गोड्डा, जनवरी 13 -- महागामा, एक संवाददाता। महागामा ऊर्जानगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल भव्य सभागार में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर 'राष्ट्रीय युवा दिवस 'के अन्तर्गत अन्तर सदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठी से ग्यारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।यू पी सिंह,सीमा साहा, एस मंडल, मनीषा कुमारी के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता उत्साहवर्द्धक एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।स्कूल के प्राचार्य एस के श्रीवास्तव ने सभा को के संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद एक महान, आध्यात्मिक गुरु, विचारक एवं समाज सुधारक थे। भारतीय दर्शन से विश्व को परिचित कराने का पावन कार्य आपके कर कमलों द्वारा किया गया। हमारे छात्र उनके पथ पर अग्रसर होकर राष्ट्र-सेवा के व्रत का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...