लोहरदगा, दिसम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता।राष्ट्रीय युवा दिवस-2025 को लेकर 19 दिसंबर को खेल विभाग, लोहरदगा की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नया नगर भवन, लोहरदगा में सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सुबह नौ बजे से किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता में इमरजेंसी पीरियड एण्ड वालेशन आफ कंस्टीट्यूटशन इन इंडिया एण्ड सेफगार्डिंग डेमोक्रेसी एण्ड डेमोक्रेटिग वेल्यू के विषय पर प्रतियोगिता होगी। इसी प्रकार मिडिल स्कूल कुटमू में नशामुक्त युवा-यूथ फॉर हेल्दी लाईफस्टाइल के थीम पर चित्रकला का आयोजन किया जाएगा। इसी विद्यालय में कविता लेखन का भी आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं में 15-29 आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...