मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), मुंगेर द्वारा चल रहे युवा पखवाड़ा के अंतर्गत आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के मुख्य सभागार में युवा महासंगम सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि आनंद प्रकाश (उपनिदेशक, सांख्यिकी विभाग, बिहार सरकार), कॉलेज के प्राचार्य विजेंद्र यादव, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र पांडे, विभाग प्रचारक देवेंद्र, प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, जिला प्रमुख डॉ. नेहा सिंह एवं नगर मंत्री सचिन कुमार द्वारा संयुक्त रूप मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य विजेंद्र कुमार ने की, जबकि मंच संचालन प्रदेश सह एसएफएस सं...