पूर्णिया, जनवरी 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रो.विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा एआई फॉर ऑल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ.अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं के लिए प्रेरणा के महाकुंभ के समान है । शिकागो धर्म संसद में सहभागिता करके स्वामी विवेकानंद ने भारत की सभ्यता संस्कृति का परचम विश्व में फहराया। कुलसचिव डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के मानवतावादी दृष्टिकोण अपना करके ही व्यक्ति लोक के काम में आ सकते हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने...