बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय युवा कसौधन के राष्ट्रीय महामंत्री पीतांबर बैश्य का आगमन तुलसीपुर स्थित एमडीएस में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में हुआ। तुलसीपुर आगमन पर कसौधन समाज के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। समिति के पदाधिकारियों ने श्री बैश्य को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री पीतांबर बैश्य ने आगामी जनवरी माह में बिहार में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कसौंधन सम्मेलन की जानकारी साझा की। साथ ही तुलसीपुर कसौंधन समाज को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी अमित कसौधन, आलोक कसौधन, जयओम कसौधन, अखिलेश आर्य कसौधन व राम कुमार कसौधन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्...