मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल में बुधवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न प्रशिक्षण में अस्पताल अधीक्षक और उपाधीक्षक के अलावा सभी सामान्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह के टीबी मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...