जमुई, जनवरी 31 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि गुरुवार को सिकंदरा प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत बनाने को लेकर पीरामल फाऊंडेशन के द्वारा क्षेत्र के तमाम प्रतिनिधियों के साथ जागरूकता को लेकर एक दिवसीय संवेदीकरण कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में टी अलर्ट इंडिया संस्था द्वारा टीबी मुक्त पंचायत एवं टीबी व फाइलेरिया जागरूकता को लेकर जिला परिषद, समस्त मुखिया, पंचायत समिति सरपंच का एक दिवसीय संवेदीकरण कराया गया। जिसमें टीबी अलर्ट इंडिया से प्रोजेक्ट डायरेक्टर एलिशा बाबू, स्टेट लीड शिवम मिश्रा, फील्ड कोऑर्डिनेटर सुभाष यादव, गुंजन किशोर चौधरी एवं स्वास्थ्य विभाग से रश्मि कुमारी, डॉक्टर ताबिश के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वार्तालाप की गई। सिकंदरा प्रखंड के सभी ...