घाटशिला, दिसम्बर 9 -- बहरागोड़ा।राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकनकर्ताओं (नेशनल असेसर) की एक टीम ने मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बांसदा और मटिहाना उप-स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर उनका विस्तृत मूल्यांकन किया।यह मूल्यांकन डॉ. एंजेलिन जौनर और डॉ. शेखर लाल प्रधान के नेतृत्व में किया गया। टीम ने दोनों उप-स्वास्थ्य केंद्रों की वर्तमान स्थिति का बारीकी से आकलन किया।वहीं इस मूल्यांकन के दौरान केंद्रों की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही टीम ने केंद्र में उपलब्ध आवश्यक दवाइयों के स्टॉक और प्रबंधन के बारे में जानकारी ली तथा उपस्थित एएनएम से वैक्सीनेशन (टीकाकरण) कार्यक्रम के संचालन और कवरेज के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। इस निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उत्पल मुर्मू भी मौके पर उपस्थित रहे।बताया गया कि मू...