रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। छोटा नागपुर लॉ कॉलेज में आयोजित एमएम बनर्जी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का दूसरा दिन शनिवार को उत्साह और गहन कानूनी विमर्श के बीच संपन्न हुआ। इसमें देश के 16 राज्यों से आई 32 प्रतिभागी टीमों ने विभिन्न न्यायिक मुद्दों पर न्यायालय के समक्ष अपने विधिक तर्क प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने शोध, प्रस्तुति कौशल और अधिवक्ता-धर्म को निभाते हुए प्रभावशाली वकालत का परिचय दिया। प्रतियोगिता में न्यायालय का गठन झारखंड उच्च न्यायालय के अनुभवी वकीलों संग किया गया, जिसमें- रोहन कश्यप, सैयद रमीज जफर, अमन कुमार, अर्पिता भारद्वाज, नेहा पांडेय, दीक्षा द्विवेदी, प्रवीण चंद्र, निखिल रंजन, श्रेष्ठ मेहता, ईशान आशीष, प्रत्यूषिता मेहा टुडू और शाहबाज अख्तर शामिल थे। सभी न्यायाधीशों ने प्रतिभागियों की दलीलों, अनुसंधान की...