रांची, नवम्बर 23 -- रांची। छोटा नागपुर लॉ कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम एमएम बनर्जी राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इसमें 16 राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालय से आई 32 टीमों ने भाग लिया। दिल्ली विश्वविद्यालय और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची, सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची की टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय और एनयूएसआरएल, रांची की टीमों को फाइनल में जगह मिली। फाइनल मुकाबले में झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ एसएन पाठक, अपर अधिवक्ता झारखंड जयप्रकाश और झारखंड हाई कोर्ट कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रुपेश सिंह प्रतियोगिता के न्यायाधीश के रूप में उपस्थित थे। प्रतिभागियों...