मुरादाबाद, अगस्त 4 -- डॉक्टर आफताब हाशमी ने पुष्प वर्षा की परंपरा शुरू कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर दी है। उन्होंने जैसे ही हरिद्वार से लौट रहे शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जत्थे का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप ने उनका आभार जताया। वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप के नेतृत्व में दर्जनों शिव भक्त कावरिया हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शहर में आए तो राष्ट्रीय मुस्लिम मंच नेता डॉक्टर आफताब हाशमी ने समर्थकों के साथ पुष्प वर्षा कर ठाकुर अजय प्रताप का स्वागत किया। ठाकुर अजय प्रताप ने उनका आभार जताया। रामनगर खागूवाला के बाद जैसे ही जत्था नगर में दाखिल हुआ, रामपाल द्वार पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूलों की वर्षा की। डॉ. आफताब आलम हाशमी, सईद, शरीफ सलमानी, कबीर शाह, राजकमल, श...