बलिया, नवम्बर 17 -- सिकंदरपुर। सर्व सेवा सस्थान रसडी नवरत्नपुर की ओर से राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर सोमवार को अमरनाथ आदर्श इंटर कॉलेज खेजुरी के परिसर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को मिर्गी के प्रति सही जानकारी उपलब्ध कराना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। प्राचार्य उदय नारायण ने मिर्गी के कारण, लक्षण, उपचार और इससे जुड़े विभिन्न मिथकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि मिर्गी कोई असाध्य रोग नहीं है, बल्कि नियमित उपचार, दवा और सावधानियों के जरिए इसे पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि समाज में इस रोग को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करने में सभी अपनी भूमिका निभाएं। संस्थान की टीम ने छात्रों को मिर्गी के दौरान दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के ...