मथुरा, नवम्बर 18 -- मथुरा। राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर कल्याणं करोति, मथुरा ने अपने परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य मिर्गी के प्रति सामाजिक मिथकों को दूर करना और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत मिर्गी जागरूकता पर आधारित एक विशेष फिल्म के प्रदर्शन से हुई। जिसे कल्याणं करोति के सभी शिक्षक प्रशिक्षुओं और संबल के दिव्यांग छात्रों ने देखा। कल्याणं करोति कालेज के प्राचार्य डॉ. राम प्रकाश प्रजापति ने कहा कि एपिलेप्सी (मिर्गी) एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जिसमें मस्तिष्क की विद्युत गतिविधि असंतुलित हो जाती है और व्यक्ति को दौरे पड़ते हैं। सोम कृष्ण ने कहा कि हमें मिर्गी को वैज्ञानिक रूप से समझना चाहिए। उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। वक्ता कमलेश ने मिर्गी के होने के कारण...