कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। राष्ट्रीय मास्टर तैराकी प्रतियोगिता 21 से 23 नवंबर के बीच तेलंगाना के स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम भी हिस्सा लेगी। उत्तर प्रदेश की टीम में कानपुर के साथ लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, आगरा, कुशीनगर, अयोध्या, गाजीपुर, महराजगंज, ललितपुर, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, शामली, बागपत के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी कानपुर जिला तैराकी संघ के अवैतनिक सचिव प्रकाश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि टीम में कानपुर से 85 से 89 वर्ष आयु वर्ग में अतुल वर्मन, 70 से 76 वर्ष आयु वर्ग में प्रकाश अवस्थी, 65 से 69 वर्ष आयु वर्ग में आरके कमल, 50 से 54 वर्ष आयु वर्ग में राम कुमार गुप्ता, अभिषेक यादव और लेजर कैटेगरी में विनायक तिवारी को चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...