पीलीभीत, फरवरी 17 -- 31वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता मप्र के इंदौर में होगी। इसमें डा.परविंदर सिंह सैहमी उप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 23 फरवरी तक अभय प्रशाल स्टेडियम इंदौर मप्र में होगा। मप्र टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से वेटरन्स टेबल टेनिस कमेटी की देखरेख में देश के 40 से 75 वर्ष तक के 1040 अनुभवी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें विभिन्न आयु के 51 खिलाड़ी उप्र के हैं। टूर्नामेंट में 70 से 75 वर्ष वर्ग में भाग लेने के लिए उप्र की पांच सदस्यीय टीम में परविंदर सिंह सैहमी के अलावा गाजियाबाद से सुरेंद्र विनोदिया, नोएडा से मेजर जनरल आर.एन. मसालदान और डॉ. वी.एम. अग्रवाल व प्रयागराज से डॉ. संजय मुंशी शामिल हैं। इससे पूर्व सैहमी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रोम में ...