अमरोहा, अगस्त 20 -- जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत उत्तर प्रदेश के 121 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने वर्ष 2019 से 2025 के बीच एक भी चुनाव नहीं लड़ा। अब निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने ऐसी पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, इनमें राष्ट्रीय मानव विकास पार्टी भी शामिल है। नोटिस के संबंध में उक्त पार्टी के अध्यक्ष/महासचिव अपना प्रत्यावेदन हलफनामा एवं अभिलेखों के साथ 21 अगस्त तक कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करा सकते हैं। सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि दो व तीन सितंबर को रहेगी। यदि पार्टी की ओर से नोटिस के संबंध में निर्धारित तिथि के भीतर प्रत्यावेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो यह माना जाएगा कि पार्टी को कुछ नहीं कहना...