सहारनपुर, नवम्बर 3 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को और अधिक मज़बूत एवं सक्रिय बनाने को लेकर पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान आई कार्ड वितरण किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष निकिता मनुजा ने संगठन के सभी सदस्यों से ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा करने का आग्रह किया। महानगर अध्यक्ष समीना ने कहा कि अगर हम सब मिलकर किसी कार्य को करेंगे तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं रहेगा। जिला अध्यक्ष गुलफाम ने कहा कि संगठन में अपार शक्ति होती है, और हमें टीम का विस्तार करते हुए गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद को प्राथमिकता देनी चाहिए। अभिनव, अवनीश त्यागी, राशिद, वसीला, सुनीता, पूनम देवी, रेशमा, चौधरी उस्मान, मोहसीन मलिक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...