लखीसराय, जुलाई 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय सदर अस्पताल में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से बेहतर इलाज के चाह में आने वाले मरीज व उनके परिजन के लिए काफी राहत भरी खबर है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार एवं डीएम मिथिलेश कुमार मिश्र के विशेष पहल से राष्ट्रीय मानकनुकूल मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता एवं बेंगलुरु सहित अन्य बड़े अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा सदर अस्पताल में स्थानीय मरीज को उपलब्ध कराने की कवायत तेज कर दिया है। ज्ञात हो गत वर्ष सितंबर माह में स्थानीय सदर अस्पताल ने इंक्वास कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति से हुए असेसमेंट में 91 प्रतिशत उपलब्धि के साथ राज्य स्तरीय अस्पताल का दर्जा प्राप्त करते हुए राष्ट्र स्तरीय दर्जा के लिए आवेदन करने का अर्हता प्राप्त किया ...