कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता अरुणाचल प्रदेश में 10 से 14 दिसंबर के बीच होने वाली राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से उप्र की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर गुरुवार को किया गया। यह चयन 23 नवंबर को हुए ट्रायल के आधार पर किया गया। ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उप्र की सीनियर पुरुष, सब जूनियर बालक, यूथ बालक, सीनियर महिला व जूनियर महिला टीम में चयनित कर दिया गया। उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि ट्रांस गंगा सिटी में हुए ट्रायल में कानपुर, प्रयागराज, उप्र पुलिस, लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, हरदोई सहित कई जिलों के 40 से ज्यादा साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया। टीम के सीनियर पुरुष वर्ग से शहर के अभय वीर...