मुंगेर, मार्च 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति, पटना (मुंगेर इकाई) के बैनर तले राष्ट्रीय मांग दिवस के अवसर पर विधिज्ञ संघ, मुंगेर के मुख्य गेट परिसर में एक जुलूस निकाला गया। इस अभियान का नेतृत्व मंडल प्रभारी एवं अधिवक्ता प्रवीण कुमार चौरसिया ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य की सभी विधानसभाओं से अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग को सरकार तक पहुंचाना था। सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध: जुलूस में केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर नारेबाजी की और अधिवक्ताओं के हितों को प्राथमिकता देने की मांग की। वक्ताओं ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि, अधिवक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। प्रमुख मांगें: 1. राजस्थान और कर्नाटक की तर्ज पर ...