बागपत, फरवरी 14 -- जनता वैदिक कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय एवं चतुर्थ इकाई शिविर की विषय वस्तु प्रौढ़ शिक्षा व भारत का राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रित रही। कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदु एवं श्वेता अग्रवाल के निर्देशन में सभी स्वयंसेविकाओं ईश वंदना की। इसके बाद कॉलेज परिसर में श्रमदान किया और पूर्व में लगाए गए पौधों को पानी भी दिया। मलिन बस्ती में जाकर वृद्ध महिलाओं व पुरुषों को पढ़ना, लिखना व हस्ताक्षर करना सिखाया और उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी की गई। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। शिविर में कशिश, सिमरन, शांभवी, वर्षा ने सभी को डिजिटल सुरक्षा के महत्व और अपने निजी डेटा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी का अहसास दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...