देहरादून, जून 11 -- देहरादून। राष्ट्रीय महिला आयोग 13 जून को दून में महिला जनसुनवाई करेगा। इसके लिए आयोग अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर की अध्यक्षता में 13 जून को पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस जन सुनवाई में जिले से संबंधित वर्ष 2023, 2024 और 2025 की लंबित शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। इसके साथ ही महिला जन सुनवाई के दौरान देहरादून पुलिस स्तर पर लंबित करीब 40 शिकायतों पर भी सुनवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षता में 13 जून को पुलिस लाइन में आयोजित महिला जन सुनवाई कार्यक्रम के लिए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...