देहरादून, अक्टूबर 30 -- राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि आंगन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत की बेटियां आज अपनी प्रतिभा, साहस और संकल्प का परचम लहरा रही है। नया भारत उन बेटियों का भारत है जो सपनों को हकीकत में बदलने का हौसला रखती है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में कैंपस कॉलिंग कार्यक्रम में उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन डा. राखी घनशाला को सम्मानित भी किया। डा. राहटकर ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और यही युवा राष्ट्र की दिशा और दशा तय करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमारा युवा जागरुक होगा तो ही हमारा भविष्य सुरक्षित और स्वर्णिम होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए बनाए गए कानून की जानकारी हर नागरिक तक पहुंचना बेहद जरूरी है। डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट और ...