अमरोहा, सितम्बर 27 -- गजरौला, संवाददाता। महिला सभासदों के साथ अभद्रता का मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है। सभासदों ने राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश को भी शिकायती पत्र भेजकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है। नगर पालिका परिसर में गुरुवार को हुआ बवाल तूल पकड़ने लगा है। पूर्व विधायक हरपाल सिंह व सभासदों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस बीच महिला सभासदों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग को भी शिकायती पत्र भेजा। इसमें उन्होंने पूर्व विधायक हरपाल सिंह व उनके साथ पालिका सभागार में घुसे दस से ज्यादा समर्थकों पर बैठक की कार्यवाही रजिस्टर छीनने, सदन में महिला सभासदों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। कहा कि सदन में बाहरी लोग घुस आए, सबके सामने महिला सभासदों के साथ अभद्रता की। पूर्व वि...