बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य शमीना शफीक की कार से चोरी कर ली। अज्ञात चोरों ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर पर्स निकाल लिया। पर्स में सोने व डायमंड के करीब 15 लाख रुपये के जेवर रखे थे। पुलिस के मुताबिक, सीतापुर में सिविल लाइंस की रहने वाली शमीना शफीक रविवार को जयपुर से अपने घर लौट रही थीं। रास्ते में बरेली के इज्जतनगर इलाके में बाद बाईपास स्थित चस्का रेस्टोरेंट पर उन्होंने खाना खाने के लिए गाड़ी रोकी। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर कार का शीशा तोड़ दिया और पर्स ले उड़े। पर्स में करीब 15 लाख के डायमंड व सोने के जेवर और 15 हजार की नकदी थी। घटना का पता चलते ही उन्होंने इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए ह...