भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में चार जिलों की जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी स्वयं उपस्थित रहीं। इसमें भागलपुर के अलावा बांका, जमुई और मुंगेर जिले की शिकायतकर्ता पहुंची थीं। कार्यक्रम में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदयकांत भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान राजकीय विधिक प्राधिकार, बिहार एवं जिला विधिक प्राधिकार के पदाधिकारी एवं भागलपुर के कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया। सुनवाई के बाद आयोग की सदस्य ममता ने कहा कि इन चार जिलों से जितनी शिकायतें गई थीं उसकी सुनवाई आज भागलपुर में हुई। कुल 35 मामलों की सुनवाई की गई। सभी महिला थाना को विशेष रूप से महिलाओं के साथ हुए...