पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- बीसलपुर। मोहल्ला दुबे निवासी प्रियंका पुत्री लालाराम ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी शादी रामबाबू पुत्र रामपाल से चार वर्ष पूर्व हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले लोग दहेज से संतुष्ट नहीं है। इस बीच पुत्री का जन्म हुआ। आरोप है कि मारपीट की जाती है और ससुराल वाले रखना नहीं चाहते हैं। मामले में उसने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि दो अक्टूबर को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस ने पति रामबाबू, कुंवरपाल, जितेंद्र, राजकुमार, देवश्री, बड़ी जेठानी, सर्वेश, ऊषा, आरती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...