किशनगंज, फरवरी 13 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा के साथ टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने मंगलवार को मिलकर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। राष्ट्रीय महासचिव ने प्रखंड मुख्यालय से जुड़े सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनता के हित में लिए गए फैसलों के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर छात्र जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम, छात्र जदयू प्रदेश महासचिव शुभम मिश्रा, टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, पंचायत समिति इस्माईल उपस्थित रहे। टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने बताया कि सुहिया, धापरटोला, हवाकोल म...