प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कटनी में सम्पन्न हुए इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन का चौथे राष्ट्रीय महाधिवेशन में नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन केंद्रीय महामंत्री मनोज पांडेय को फेडरेशन का राष्ट्रीय महामंत्री और एनसीआरडब्ल्यूयू के केंद्रीय संगठन मंत्री डॉ कमल उसरी को राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं शिवेंद्र प्रताप सिंह को सहायक सचिव व संदीप सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। मंगलवार को पदाधिकारी जब जंक्शन पहुंचे तो कर्मचारियों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान डॉ विक्रम, राजेश शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, संदीप सिंह, कमल कुमार, आशीष कुलश्रेष्ठ, जीतेन्द्र विश्वकर्मा, राजकुमार, मदन, अजीत सिंह, आशुतोष कुमार, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...