आजमगढ़, जुलाई 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकित वर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को अधिकाधिक संख्या में निस्तारित कराना है। अभियान के तहत मध्यस्थता के लिए उपयुक्त प्रकरणों की पहचान की जाएगी। पक्षकारों को सूचित कर प्रकरण को मध्यस्थता के लिय संदर्भित किया जाएगा। इस अभियान में वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावों के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउंस के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, संपत्ति के बंटव...