अमरोहा, अगस्त 21 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयोजन में चल रहे राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान में अब तक 56 वादों का निस्तारण किया जा चुका है। अभियान में पक्षकार वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भी उपस्थित हो सकते हैं। प्राधिकरण की सचिव एवं न्यायिक अधिकारी ज्योति ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लंबित प्रकरणों का निस्तारण मध्यस्थता के माध्यम से कराना है। घरेलू हिंसा, चैक बाउंस, वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावें, सेवा एवं वाणिज्यिक विवाद, शमनीय आपराधिक, ऋण वसूली, संपत्ति के बटवारे से संबंधित वाद समझौते के आधार पर निस्तारित कराए जा सकते हैं। अभियान एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलना है। इनमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय का वाद नसीम अहमद बनाम इनामुल हक आदि, परिवार न्यायालय का वाद सीमा वर्मा बनाम सागर सैनी, अमित बनाम भूरी, एसीजेएम प्रथम न्यायालय का वाद न...