अंबेडकर नगर, जुलाई 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रीता कौशिक ने गुरुवार को न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। न्यायालय सभागार में आयोजित बैठक में जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों को उनके न्यायालयों में लम्बित वादों को अधिकाधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मीडिएशन व कंसीलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर एक जुलाई से 30 सितम्बर तक राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य न्यायालय में लम्बित मामलों को सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित कर पक्षकारों को लाभ दिलाना है। अगस्त एवं सितम्बर में प्रत...