लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो (आईसीएआर-एनबीएफजीआर) ने शनिवार को तेलीबाग स्थित संस्थान में आईपी मंथन कार्यशाला के साथ ही बौद्धिक संपदा दिवस भी बनाया। कार्यशाला में आईसीएआर-एनबीएफजीआर निदेशक डॉ. काजल चक्रवर्ती ने वैज्ञानिक अनुसंधान और डेटा माइनिंग में एआई की गतिशीलता को रेखांकित किया। बताया कि यह कार्यक्रम एआई तकनीकों और आईपी कानूनों के बीच विकसित हो रहे समन्वय पर जरूरी दृष्टिकोण दे रहा है। इससे शोधकर्ता तेजी से बदलते नवाचार परिदृश्य में जिम्मेदारी के साथ बेहतर काम कर सकें। वक्ता अरविंद शंकर ने कॉपीराइट पर एआई का प्रभाव: बौद्धिक संपदा में व्यवधान और बहस विषय पर व्याख्यान दिया। जबकि आईपीआर अवेयरनेस एंड इनोवेशन प्रमोशन फोरम के संस्थापक नवदीप श्रीधर ने विकसित एआई परिदृश्य में आईपी संरक्षण विषय पर ...