मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जनपद में विभिन्न स्तरों पर किया जाएगा। एडीएम प्रशासन ने बताया कि जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाएंगे। आगामी 25 जनवरी को मध्यानह 11 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यदि 25 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश होता है तो 24 जनवरी या 23 जनवरी को अपनी सुविधा के अनुसार कार्यक्रम कराया जा सकता है। कार्यालयाध्यक्षों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराना अनिवार्य होगा। साथ ही शपथ लेने वाले सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का विवरण और प्रमाण-पत्र भी तैयार करना होगा। यह समस्त अभिलेख, फोटोग्राफी की सीडी सहित, 27 जनवरी तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अनि...