बरेली, जनवरी 26 -- नवाबगंज। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को तहसील में कार्यक्रम किया गया। श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से शुरू हुई प्रभातफेरी मुख्य मार्ग, तहसील मार्ग, बिजौरिया मार्ग, बाईपास मार्ग होते हुए लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र पहुंची। एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने लोगों को जागरुक किया। इस दौरान रंगोली समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाद में एसडीएम ने विजयी छात्राओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया। इसमें सीओ हर्ष मोदी, तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...