भभुआ, जनवरी 23 -- जिला निर्वाचन कार्यालय सहित कई विभाग के अफसर व कर्मी लेंगे भाग आमजनों और युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति किया जाएगा जागरूक भभुआ, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर मेरा युवा भारत द्वारा पदयात्रा निकाली जाएगा। यह पदयात्रा सुबह 8:00 बजे कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर एकता चौक तक जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं व आमजनों को उनके मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने बताया कि पदयात्रा को विधायक भरत बिंद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, युवा स्वयंसेवक, एनए...