दुमका, जनवरी 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के द्वारा शपथ कार्यक्रम आयोजित की गई। हिन्दी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ बिनय कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। वहीं अर्थशास्त्र विभाग में प्राध्यापक डॉ राजीव केरकेट्टा, राजनीति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, जन्तु विज्ञान विभाग व संताली विभाग में समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने उपस्थित समूह को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ अजय सिन्हा, डॉ निर्मला त्रिपाठी, डॉ पूनम हेम्ब्रम और कार्यालय कर्मचारी लाल बिहारी साह की सक्रिय भागीदारी रही। समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा बैनर पोस्टर तथा शपथपत्र उपलब्ध कराया गया था। विश्वविद्यालय...