बरेली, जनवरी 26 -- मीरगंज, संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने मतदाताओं को शपथ दिलाई। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम, तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा ने नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किया। सीनियर सिटीजन, बुजुर्ग महिला मतदाताओं एवं अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को अधिकारियों ने सम्मानित किया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिकारियों, शिक्षकों, आरपी इंटर कालेज, केएसजी इंटर कालेज, संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज, दिव्यकृपाल इंटर कॉलेज, स्वामी दयानंद इंटर कालेज एवं कमला देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। कार्यक्रम में सीओ अंजनी कुमार तिवारी, एसओ, बीडीओ कुलदीप कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, मनोज कुमार पाराशरी, विनोद कुमार, राजकुमारी चौहान, राजीव गिरि, सोनू गुप्ता, रमेश गंगवार आदि मौज...