मोतिहारी, जनवरी 25 -- मोतिहारी, हिप्र.। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 में अच्छा प्रदर्शन के लिए जिले को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से देशभर में सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार (बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड) के लिये चयनित किया गया था। रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी चंपारण जिला को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया। राष्ट्रपति के हाथों सम्मान डीएम सौरभ जोरवाल ने ग्रहण किया । डीएम श्री जोरवाल ने बताया कि यह उपलब्धि जिले के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मतदाताओं व आम जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। जिले में स्वचालित जीपीएस आधारित सीएपीएफ तैनाती प्रणाली विकसित की गई, जिसने तैनाती योजना का समय कई दिनों से घटाकर कुछ ही मिनटों में कर दिया । वहीं पूर्ण सटीकता के साथ सम्पन्न हुआ। जीपीएस वि...