जौनपुर, जनवरी 26 -- जौनपुर, संवाददाता। जनपद में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम टीडी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र तथा सीडीओ साई तेजा सीलम ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रारंभ में टीडी इंटर कॉलेज और जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के संबोधन का सजीव प्रसारण लोगों को सुनाया गया। 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नये बने मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किया गया। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान म...