रांची, जनवरी 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। 'मेरा युवा भारत' (माई भारत), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य पदयात्रा और साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (मोरहाबादी) के गेट संख्या-16 स्थित साई सेंटर से प्रारंभ होकर ऑक्सीजन पार्क, राजकीय अतिथिशाला, रेड क्रॉस, बापू वाटिका और राजकीय पुस्तकालय से गुजरते हुए पुनः साई सेंटर पर समाप्त हुई। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा, राज्य निदेशक ललिता कुमारी ए...