बुलंदशहर, जनवरी 24 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जेएस कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वैभव जैन द्वारा छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की मजबूती हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना रहा।प्राचार्य प्रो. वैभव जैन ने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य भी है। उन्होंने विशेष रूप से उन छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं तथा आने वाले चुनावों में निर्भीक होकर मतदान करें। कार्यक्रम में डॉ. गीता शेखावत, मयंक सक्सेना, डॉ. प्रदीप गोयल, अंजली सिंह, अं...