रुडकी, जनवरी 19 -- नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता में राखी, पोस्टर प्रतियोगिता में कशिश और स्लोगन प्रतियोगिता में आरती ने पहला स्थान पाया। छात्राओं ने कला और शब्दों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। कॉलेज प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर कहा कि मताधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक का परम अधिकार और कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरकार और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत निरंतर प्रचार-प्रसार के बावजूद मतदान का प्रतिशत अपेक्षा के अनुरूप नहीं बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...