मुरादाबाद, जनवरी 27 -- चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ग्राम मोरा मुस्तकम में निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। छात्रों ने स्लोगन और निबंध के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। इसके बाद गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को वोट बनवाने तथा मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि मतदान नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता और न्याय जैसे लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विशेष कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर शौर्य कुमार, यशराज सिंह, देव, फैज खान, अरमान, अंश, शिवा, रोहित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...