बुलंदशहर, जनवरी 25 -- 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज के सभागार में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश भी प्रसारित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची तैयार करने में सराहनीय कार्य करने वाले सुपरवाइजरों एवं बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर ...